Tejas khabar

कार्तिक आर्यन ने हरियाणा में शहजादा की शूटिंग पूरी की

कार्तिक आर्यन ने हरियाणा में शहजादा की शूटिंग पूरी की

कार्तिक आर्यन ने हरियाणा में शहजादा की शूटिंग पूरी की

मुंबई  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म शहजादा की शूटिंग हरियाया में पूरी कर ली है।

कार्तिक आर्यन की इस वर्ष भूल भुलैया 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रदर्शित हुयी है। कार्तिक इन दिनों शहजादा की शूटिंग में व्यस्त हैं।फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के सिरसा में की जा रही थी। कार्तिक के साथ ही कृति सेनन, परेश रावल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी शूटिंग के लिए वहां पहुंचे थे। कार्तिक ने हरियाणा में शहजादा की शूटिंग पूरी कर ली है। कार्तिक को हरियाणा फैंस से बेहद प्यार मिला है जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया के अपने लेटेस्ट पोस्ट में किया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस उन्हें देखकर क्रेजी होते दिख रहें हैं और जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। कार्तिक ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, “मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद हरियाणा ”

यह भी देखें: 11 नवंबर को रिलीज होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’, मिस्टर एंड मिसेज माही के लिये जान्हवी कपूर ने ली छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग

Exit mobile version