मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में काम करने जा रहे हैं।’सत्यनारायण की कथा’ एक एपिक लव स्टोरी है, जिसमें कार्तिक लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का वीडियो टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडयूस करने वाले हैं, जबकि इसे समीर विद्वांस निर्देशित करेंगे। फिल्म में कार्तिक के अपॉजिट कौन होंगी, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। नवंबर-दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
कार्तिक आर्यन भी फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करना चाहता था। मैं उनसे इससे बेहतर सहयोग नहीं मांग सकता था। मुझे बेहद खुशी है कि मैं साजिद सर, शरीन और किशोर के विजन का हिस्सा हूं। ‘सत्यनारायण की कथा’ एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें नैशनल अवॉर्ड पा चुके लोगों का एक पावरहाउस है। समीर विद्वांस सर के साथ भी यह मेरे लिए पहली बार है। उनके पास संवेदनशील विषयों को एंटरटेनिंग बनाने की गजब समझ है। ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत दबाव और जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस टीम में एक मैं ही हूं, जिसे नैशनल अवॉर्ड नहीं मिला है।”