मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गये हैं।
करण जौहर ने वर्ष 1998 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत की थी। फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान,काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था। फिल्म के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी देखें : कृति सैनन ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग
करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के कुछ सीन हैं। करण जौहर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ’23 साल का प्यार, दोस्ती और ढ़ेर सारी यादें। ये कैमरे के पीछे मेरा पहला मौका था। इसने मुझमें सिनेमा के लिए एक अद्वितीय प्रेम को जगाया, जो मुझ में आज तक चल रहा है। सर्वश्रेष्ठ कलाकारों, क्रू और दर्शकों का आभार जो इस कहानी को 23 साल से प्यार करना जारी रखते हैं। शुक्रिया।
यह भी देखें : विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा पर फिल्माया ‘सनक’ का गाना ‘ओ यारा दिल लगाना’ रिलीज़