Tejas khabar

अपने चाचा अभय देओल के साथ काम करेंगे करण देओल

अपने चाचा अभय देओल के साथ काम करेंगे करण देओल
अपने चाचा अभय देओल के साथ काम करेंगे करण देओल

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के पुत्र करण देओल अपने चाचा अभय देओल के साथ काम करते नजर आयेंगे। करण देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुयी। इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए थे।

यह भी देखें : राम चरण के साथ आरसी 15 में नजर आएंगी ​​​​​कियारा आडवाणी

अब करण देओल, अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म वैली की फिल्म नजर आएंगे। करण देओल ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में करण के साथ उनके चाचा अभय देओल भी नजर आएंगे। करन देओल ने इंस्टाग्राम पर अभय देओल के साथ फोटो शेयर की जिन्हें वह डिम्पी चाचा कहकर बुलाते है। उन्होंने लिखा, “चाचा, हमेशा मेरी पीठ थपथपाने के लिए धन्यवाद। आप हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं और आपके साथ काम करना कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा अपनी यादों में रखूंगा। मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। हम जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं उसे देखने के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं।”

यह भी देखें : विक्रांत रोणा में ‘गडंग रक्कम्मा’ के किरदार में नज़र आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस,वेबसीरीज में डेब्यू करेंगे ऋतिक रौशन

गौरतलब है कि अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म वैली तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरूरा का हिंदी रीमेक है। यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है।

Exit mobile version