Tejas khabar

कानपुर नगर ने जीती 64वीं अंतरजनपदीय जोनल पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता

कानपुर नगर ने जीती 64वीं अंतरजनपदीय जोनल पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता
कानपुर नगर ने जीती 64वीं अंतरजनपदीय जोनल पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित की गयी 64वीं अंतर्जनपदीय जोनल पुलिस फोटोग्राफी, एंटी सबोटाज चैक एवं वीडियो ग्राफी तीन दिवसीय प्रतियोगिता 2021 कानपुर नगर ने जीती।

यहां पुलिस लाइन में आयोजित की गयी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने विभिन्न जनपदों की प्रतिभागी टीमों में से कानपुर नगर की टीम को मिले सर्वाधिक अंकों के आधार पर विजेता घोषित किया प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के सभी जनपद- झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज औरैया, इटावा, फतेहगढ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान एक्सीडेंटल नमूना उठाना, उसकी फोटोग्राफी/वीडियो ग्राफी करना आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी गयी।

यह भी देखें : जीका संक्रमित के सम्पर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग शुरू, एक और संक्रमित की पुष्टि

प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार अको के आधार पर कानपुर जोन कानपुर द्वारा 64वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान वीडियोग्राफी प्रतियोगिता एण्टी सबोटाज चैक कम्प्यूटर पुलिस फोटोग्राफी 2021 की चल बैजन्ती शील्ड जनपद कानपुर नगर ने प्राप्त की ।

समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स कुमार चौरसिया, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स चन्द्रभूषण पाण्डेय, उपनिदेशक – एफएसएल भूरी सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल शशि उपाध्याय, वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल अम्बुज पाण्डेय, वैज्ञानिक एफएसएल डॉ . विपिन अशोक, वैज्ञानिक एफएसएल शर्वान्श सक्सेना, वैज्ञानिक एफएसएल चाहत अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

यह भी देखें : खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ झगड़ा, ड्राइवर से छीना ट्रैक्टर

Exit mobile version