- नपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित 5 सदस्य लगे हत्थे
- चोरी की 13 बाइकों को किया पुलिस ने बरामद
जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्य पुलिस के हत्थे लग गए। पुलिस ने उनके पास दो देसी तमंचे वा चोरी की 13 बाइके भी बरामद की। दरअसल कानपुर देहात सहित कई जनपदों के विभिन्न थानों में बाइक चोरी की घटना तेजी से बढ़ने के चलते कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा जनपद की स्वाट टीम और सभी थाना पुलिस को रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों पर लगाम लगाने निर्देश सख्ती के साथ दिए थे। साथ ही साथ चोरी की घटनाओं से जल्द खुलासे के निर्देश भी एसपी
यह भी देखें: पूर्व सीएम ने बैगा समाज के बच्चे का कराया एडमीशन
द्वारा जिम्मेदारों को दिए गए थे। इसी के चलते जनपद कानपुर देहात की तो स्वाट टीम और थाना पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम की कवायद में जुट गई थी। आज जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली पुलिस और जिले की स्वाट टीम को सफलता हाथ लग गई। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त अभियान में अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना सहित 5 सदस्य पुलिस के हत्थे लग गए। यही नहीं पुलिस ने उनके पास से चोरी की 13 बाइके भी बरामद की। वही दो अभियुक्तों के पास से दो देसी तमंचे भी बरामद हुए पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।