कानपुर देहात | नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसों का शिकार हो रहे है। आज भी तेज रफ्तार ने एक बार फिर तीन लोगों को काल के गाल में समा लिया। मामला जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव के पास नेशनल हाईवे का है। जहां तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक कंटेनर में टकरा गई। जिससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया हैं।
यह भी देखें : औरैया में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव के पास नेशनल हाईवे का है। जहाँ आज इटावा के भरथना के रहने वाले 8 किसान कानपुर की चकरपुर मंडी में पिकअप में भिंडी लेकर जा रहे थे। तभी तेज गति होने के चलते पिकअप चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते तेज रफ्तार पिकअप हाईवे के किनारे खड़े ट्रक कंटेनर में जा टकराया। जिससे पिकअप सवार 8 लोगों में 3 कई मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए।
नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना कर दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भेजा। हादसे में 3 किसानों की मौत हो गई वही 5 किसान घायल हो गए। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत किसानों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ सभी घायलों को गंभीरावस्था में कानपुर हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
यह भी देखें : कई अधिकारियों ने गौशाला सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया
वहीं घटना के परिजनों में कोहराम मचा है। हर तरफ चीख पुकार सुनाई देने लगी। वही इस घटना के मामले में मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सभी 8 लोग पेशे से किसान हैं और पिकअप में सवार होकर मंडी जा रहे थे। तभी ट्रक कंटेनर से टकरा गई और मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई इसके साथ-साथ पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए कानपुर नगर हैलट हॉस्पिटल में रेफर कर दिए गए हैं।