कानपुर देहात आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

कानपुर देहात

कानपुर देहात आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

By

October 04, 2021

कानपुर देहात आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

कानपुर देहात । लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के चलते किसानों सहित 8 लोगो की हुई हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी ने जनपद के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

यह भी देखें : लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सीएम योगी ने कही यह बड़ी बात, पीड़ितों के साथ न्याय होगा

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जिला मुख्यालय में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार की जमकर आलोचना की । वही आप पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष पांडेय के बीजेपी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही से काम करते हुए किसान विरोधी कार्य कर रही है । किसान लगभग 1 साल से बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन सरकार उनकी मांगों को नही मांग रही है। किसानों की आवाज को दबाने के लिये केंद्रीय मंत्री के पुत्र ने अपनी गाड़ी से किसानों को रौंदकर उनकी हत्या कर दी । आप पार्टी इसका विरोध करती है । किसानों की न्याय की लड़ाई में आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है ।

यह भी देखें : धरने पर अखिलेश, पुलिस जीप में अराजक तत्वों ने लगायी आग