भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार
कानपुर देहात | जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब अवैध शराब की तस्करी का कारोबार करने वाले दो तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पुलिस की गिरफ्त में आ गए। साथ ही पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले वाहन को भी बरामद कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों शराब तस्करों और तस्करी में प्रयोग वाहन को देखकर सभी के होश उड़ गए।
यह भी देखें : कानपुर देहात में नौनिहालों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
दरअसल शराब तस्करों ने शराब तस्करी करने का नया तरीका निकाला था। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की इस बड़ी कामयाबी को लेकर जहां एक ओर पुलिस टीम की प्रशंसा की। वहीं पुरुस्कार के तौर पर उन्हें ₹15 हजार रुपए से पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया।
यह भी देखें : कानपुर देहात में किसान संगठनों ने मनाया विजय दिवस, गांव-गांव जाकर ढ़ोल नगाड़ो के साथ मनाया विजय दिवस,
दरअसल जनपद कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के कृपालपुर मोड़ के पास एसटीएफ टीम की सूचना पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर आज मूसानगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और शराब तस्करी वाले करने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें एक पिकअप दिखाई दी। एसटीएफ की निशानदेही पर पुलिस ने पिकअप को रोका और उसकी छानबीन शुरू कर दी। सटीक सूचना पर पुलिस ने जब गहनता से पिकअप की जांच की तो पुलिस के होश उड़ गए।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
शराब तस्करों ने पिकअप में एक कैमिकल बॉक्स जिसमें खतरा लिखा था उसके अंदर शराब भरकर लिए जा रहे थे। पुलिस ने जब उस बॉक्स को खुला तो उन्हें करीब 15 लाख रुपए की लागत की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस काफी दिनों से अवैध शराब तस्करी की रोक लगाने को लेकर कोशिश कर रही थी। आज उसको सफलता मिल गई। दरअसल एसटीएफ को सूचना मिली थी की नए तरीके से शराब तस्कर वाहनों से शराब तस्करी कर रहे हैं। उनकी सटीक सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है। बेहतर काम करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। और इन्हें 15 हजार रुपए के इनाम से नवाजा जाएगा।