Tejas khabar

जवाहर नवोदय विद्यालय भूतपर्वू छात्र/छात्रा सम्मेलन में पहुंचे कानपुर कमिश्नर

दिबियापुर। रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय , तैयापुर, औरैया में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय , गुलवर्गा, कर्नाटक एवं वर्तमान में कानपुर मण्‍डल के मण्डलायुक्त राजशेखर , जिलाधिकारी औरैया अभिषेक सिंह , उप-जिलाधिकारी बिधूना राशिद अली , उप-जिलाधिकारी औरैया रमेश यादव , जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया ह्रदय नारायण त्रिपाठी एवं विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों के भूतपूर्व छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । विद्यालय के प्राचार्य डा0 संजीव गुप्ता द्वारा भूतपूर्व छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया गया।

यह भी देखें…कमिश्नर ने किया टोल प्लाजा पर निरीक्षण

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मण्डलायुक्त राजशेखर जी एवं जिलाधिकारी औरैया को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी भूतपूर्व छात्र/छात्राओं ने अपने-अपने जवाहर नवोदय विद्यालय के अनुभव साझा किये । कार्यक्रम में मण्डमलायुक्‍त कानपुर एवं जिलाधिकारी औरैया ने छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें एवं आशीर्वचन प्रदान किये । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की उप-प्राचार्या सुमन कटियार के द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Exit mobile version