औरैया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए रविवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो बहादुरपुर, चिचौली, कुदरकोट, रठगांव, शौरी गढ़िया, लालपूर आदि में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रम में भाजपा के कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला प्रभारी आनंद सिंह,जिला पंचायत कमल दोहरे,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य,दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा,आशाराम राजपूत,अवधेश शुक्ला,कमलेश अवस्थी सहित अन्य
जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर जनमानस को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसके साथ ही साथ स्थानीय जनमानस से बेहद ही उपयोगी नरेंद्र मोदी एप से जुड़ने और 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की।
यह भी देखें : मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग
कार्यक्रम में पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी, आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया। साथ ही साथ परिसर में उपस्थित जनमानस से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई |
यह भी देखें : भाजपा के जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने लगाई झाडू
औरैया सहित देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना अवश्य ही साकार होगा। इसके साथ ही साथ लाभार्थियों के खिलखिलाते चेहरे और उनका उत्साह यह भी दर्शाता है कि वह 2024 में एक बार फिर से मोदी जी की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।