Home » कान्हा की नगरी “मथुरा” छह दिसंबर से पहले छावनी में तब्दील

कान्हा की नगरी “मथुरा” छह दिसंबर से पहले छावनी में तब्दील

by
कान्हा की नगरी “मथुरा” छह दिसंबर से पहले छावनी में तब्दील
कान्हा की नगरी “मथुरा” छह दिसंबर से पहले छावनी में तब्दील

मथुरा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादित ढांचा गिराचे जाने की तिथि छह दिसंबर से पहले भगवान कृष्ण के धाम मथुरा में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बताया कि कुछ हिंदूवादी संगठन छह दिसंबर को परंपरा से हटकर कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति मांग रहे थे लेकिन इसकी इजाजत नहींं दी गयी लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं।

यह भी देखें : बुंदेलखंड में होगा सपा का सूपड़ा साफ :केंद्रीय राज्य मंत्री

रेलवे ने भी मथुरा वृन्दावन के बीच चलनेवाली रेल बस का आवागमन अगले आदेश तक रोक दिया है। यह रेल बस ईदगाह के सामने और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास से होकर जाती है। उधर प्रशासन ने रेड,येलो और ग्रीन जोन में भारी पुलिस बल लगा दिया है। दोनों धर्मस्थलों के 300 मीटर क्षेत्र में बने रेड जोन पर आने जानेवालों पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल लगाने के लिए बाहर से भी पुलिस बल मंगा लिया है ताकि यदि इजाजत ठुकराने के बावजूद कोई संगठन परंपरा के विपरीत काम करने की कोशिश करे तो उससे सख्ती से निपटा जा सके।

यह भी देखें : मंच पर नहीं घर में सम्मानित होंगे ‘मेजर ध्यानचंद खेल प्रेरक सम्मान’ के विजेता

हिंदूवादी संगठनों नारायणी सेना, श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल ने आगामी 6 दिसम्बर को परंपरा से हटकर अलग अलग कार्यक्रम करने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन ने इन संगठनों के आवेदन निरस्त कर दिये लेकिन प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नही है।

यह भी देखें : अटल जयंती पर मोदी दे सकते हैं कानपुर मेट्रो की सौगात

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि 6 दिसम्बर के लिए अभी से पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 40 इन्सपेक्टर, 1400 हेडकांस्टेबिल व कांस्टेबिल, 10 कम्पनी पीएसी एवं 16 कम्पनी आरएएफ लगाई गई है। इसके अलावा खुफिया आदि एजेंसियों को भी लगाया गया है। कुल मिलाकर कान्हा की नगरी मथुरा छावनी में तब्दील हो गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News