Tejas khabar

कंगना ने कहा शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला

मुंबई: भारी विवाद के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोमवार को मुंबई से रवाना हो गयी। मुंबई से निकलने के बाद कंगना रनौत ने एक ट्वीट कर अपने हालात के बारे में बताया है उन्होंने कहा कि वह बेहद भारी मन से मुंबई से जा रही हैं क्योंकि यहां लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था उन पर हमला किया जा रहा था और उन्हें गालियां भी दी जा रही थी। कंगना ने कहा कि उन्हें खौफजदा रखने के लिए पूरी कोशिश की गई। सोमवार को कंगना रनौत मुंबई से निकलकर चंडीगढ़ पहुंची और उन्होंने ट्वीट बकरते हुए फिर हमला बोला है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत ने ट्वीट करते हुए लिखा चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रहे हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।

कंगना रनौत शिवसेना के बाद है इंडियन नेशनल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है। कल मैंने लिखा शिवसेना से सोनिया से ना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है। कंगना ने कहा उनकी काम की जगह पर कार्रवाई के बाद अब उनके घर पर भी कार्रवाई की सोची जा रही है. मेरे आसपास हमेशा सुरक्षा घेरा, हथ‌ियार इन सब से साबित होता है कि मेरा मुंबई को लेकर दिया गया पीओके वाला बयान सच है.

आपको बता देते पहले रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने राज्यपाल से मुलाकात की उन्होंने मुझे बेटी की तरह सुना मैं एक नागरिक के तौर पर उनसे मिलने आई थी राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मैंने अपने साथ हुई नाइंसाफी और जो भी अनुचित हुआ, उस बारे में उन्हें बताया. यह अभद्र बर्ताव था. ’’ फिलहाल कंगना ने मुम्बई को अलविदा कह दिया और वापस लौट गई। उन्होंने कहा जान बची तो लाखों पाए।

Exit mobile version