मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। चर्चा है कि मधुर भंडारकर, कंगना रनौत के साथ एक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म यह एक महिला केंद्रित फिल्म होगी। मधुर भंडारकर इस फिल्म में महिला लीड किरदार के लिए कंगना रनौत को ले रहे हैं। मधुर भंडारकर अपनी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की रिलीज के बाद इस फिल्म को बनाएंगे। मधुर भंडारकर की फिल्म ‘बबली बाउंसर’ में तमन्ना भाटिया मुख्य किरदार अदा करती नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।
151