मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के लिये कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी को बधाई दी है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है। वहीं, इस फिल्म के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की ‘धाकड़’ की बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब शुरुआत हुई है।
यह भी देखें : 27 मई को रिलीज होगी गणेश आचार्य की फ़िल्म ‘देहाती डिस्को’
कंगना ने ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को बधाई दी है। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म करने के लिए भूल भुलैया 2 को बधाई। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और फिल्म की पूरी टीम को बधाई।”