Tejas khabar

कंगना रनौत ने शुरू किया ‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्री-प्रोडक्शन वर्क

कंगना रनौत ने शुरू किया 'टीकू वेड्स शेरू' का प्री-प्रोडक्शन वर्क
कंगना रनौत ने शुरू किया ‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्री-प्रोडक्शन वर्क

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है।कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए टीकू वेड्स शेरू फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करते हुए कहा, “टीकू वेड्स शेरू का प्री-प्रोडक्शन, मणिकर्णिका फिल्म के ऑफिस में। फिल्म की शूटिंग नवम्बर के पहले हफ्ते से शुरू होगी।

यह भी देखें : निजी विद्यालय की दीवार गिरने से 5 वर्षीय मासूम दबा हालत गम्भीर

कंगना रनौत टीकू वेड्स शेरू फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसके जरिए वह बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। इस अपकमिंग डार्क कॉमेडी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले हैं जिसके प्री-प्रोडक्शन का काम कंगना रनौत ने अपनी टीम के साथ शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन शेरू की भूमिका में नजर आएंगे। कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही टीकू वेड्स शेरू, डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए तैयार की जा रही है, जिसे साई कबीर निर्देशित करेंगे।

Exit mobile version