Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कामिनी व अमीषा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में करेंगी औरैया जिले का प्रतिनिधित्व

कामिनी व अमीषा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में करेंगी औरैया जिले का प्रतिनिधित्व

by
कामिनी व अमीषा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में करेंगी औरैया जिले का प्रतिनिधित्व

कामिनी व अमीषा राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में करेंगी औरैया जिले का प्रतिनिधित्व

  • जनपद स्तर पर अव्वल आयी 2 छात्राओं को भेजा जाएगा लखनऊ

औरैया। जनपद स्तर पर प्रदर्शनी में अव्वल आयी कंपोजिट विद्यालय अरियारी की छात्रा कामिनी व उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना एरवाकटरा की छात्रा अमीषा बाथम को अब राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। जानकारी हो कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सर्वप्रथम विकासखण्ड स्तर पर विज्ञान क्विज का आयोजन रखा गया था, जिसमें सभी विकासखण्डों से अव्वल आये उत्कृष्ट 10 छात्रों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका दिया गया था। हाल ही में 7 नवंबर को आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर 10 उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया गया है, जिनमें से शीर्ष दो बच्चों को राज्य स्तरीय

यह भी देखें: कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए 600 बच्चों ने दिया एंट्रेंस एग्जाम

प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। अव्वल आये बच्चों में क्रमशः यूपीएस अरियारी की कामिनी, यूपीएस पटना एरवाकटरा की अमीषा बाथम, यूपीएस कोठीपुर के कृष्णा राठौर, कम्पोजिट दासरौरा की रूपांजली, यूपीएस कोठीपुर की सौम्या, यूपीएस बहलोलपुर की काजल, यूपीएस बीसलपुर के रितिक गौतम, यूपीएस बीलपुर के चंदन, यूपीएस ठाकुरगाँव सहार के भूपेंद्र सिंह, यूपीएस पड़रिया के चमन बाबू हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी के दिन कुछ बच्चों को पुरस्कृत करके जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया था, परंतु अब निर्णायक मंडल द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर 10 उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया गया है, जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, तथा शीर्ष 2 बच्चों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए लखनऊ भेजा जाएगा।

You may also like

Leave a Comment