प्रयागराज। उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के अंतर्गत जंघई रेलवे स्टेशन पर बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह पर सनसनी फैल गई। सराय ममरेज पुलिस स्टेशन सूत्रों ने बताया कि 11072 कामायनी एक्स्प्रेस में किसी बोगी में एक बैग के अंदर विस्फोटक होने की सूचना आरपीएफ कन्ट्रोल रूम को मिली थी।
यह भी देखें : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, संचालक गिरफ्तार
ट्रेन जैसे ही लगभग छह बजे वाराणसी-प्रयागराज रूट पर जंघई स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस पहुंची रोक कर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने ट्रेन को घेर लिया।उसके एक एक कोच तलाशी ली गयी। उन्होंने बताया कि मीरगंज और सराय ममरेज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन में यात्रियों को नही चढने दिया गया और न ही किसी को ट्रेन से उतरने दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली गयी। संदिग्ध अवस्था में कोई बैग नही मिला है । तलाशी के बाद करीब रात नौ बजे जंघई स्टेशन से रवाना किया गया।