Tejas khabar

कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा

कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा
मामले का खुलासा करते एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी
कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, प्रेमी युगल को पुलिस ने जेल भेजा

उन्नाव । यूपी के उन्नाव जिले से बेहद सनसनी खेज मामला सामने आया है, यहां अपनी आशिकी में आड़े आ रही मां की उसकी ही कलयुगी बेटी ने अपने आशिक के साथ मिल कर हत्या कर दी। दरसल मामला ये है कि बेटी ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया बेटी के प्रेमी का घर आना माँ को गवारा न था । जब इश्क का भूत सर आँखों पर चढ़ा तो माँ दुश्मन बन गयी और दोनों प्रेमी प्रेमिका ने सर पर ईंट से वार कर माँ की हत्या कर दी । पुलिसिया तफ्तीश में प्रेमी युगल ने हत्या का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने दोनों बेटी व उसके प्रेमी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी देखें : समूचे उप्र में सरकार के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनगर गांव में गुरुवार सुबह एक घर के आँगन में खून से लतपत महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया पुलिस की तफ्तीश में कलयुगी बेटी ने प्रेमी के साथ मिल मां की हत्या कर दी मां बचाने के लिए चीखती रही चिल्लाती रही बेटी ने कान में उंगली डाल कर मां के तरफ न एक बार भी न देखा प्रेमी मां पर वार करता रहा पीट पीट कर मार मौत के घाट उतार दिया घटना का खुलासा करते हुए एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि उन्नाव हुसैन नगर में 50 साल की महिला की हत्या की गई थी जिस पर थाने में मामला पंजीकृत हुआ था पुलिस के लिए यह घटना का खुलासा करना एक चुनौती थी रात में किसी व्यक्ति द्वारा यह घटना अंजाम दी गयी थी |

यह भी देखें : सपा ने सरकार के खिलाफ किया हल्ला बोल प्रदर्शन

इसके लिए एसओजी टीम और कोतवाली थाने की कई टीमों को लगाया गया था आज 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है घटना की पूरी जानकारी यह मालूम हुआ कि उनके घर के पड़ोस में ही रहने वाला अयूब उर्फ सलमान जिसकी उम्र 26 साल है वह मृतिका की लड़की के साथ मित्रता रखता था |

यह भी देखें : उन्नाव में सरकारी महकमा खुद बिजली का बकायेदार

इसमें इनका वाद विवाद हुआ महिला उस लड़के से बात करने का विरोध करती थी इसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ उसके बाद मृतका की लड़की और और उसके मित्र सलमान के साथ योजना बनाकर ईट से प्रहार कर कर हत्या की गई जिसमें अभियुक्त फरार हो गया और लड़की के द्वारा सभी को जानकारी हुई इसमें कई टीमें लगी और बड़ी ही सहजता से रखना का अनावरण हुआ और अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version