Home » कलयुगी बहू ने अपने बहनोई व भाई के साथ मिलकर सास को नहर में फेकने की साजिश रची

कलयुगी बहू ने अपने बहनोई व भाई के साथ मिलकर सास को नहर में फेकने की साजिश रची

by
कलयुगी बहू ने अपने बहनोई व भाई के साथ मिलकर सास को नहर में फेकने की साजिश रची

कलयुगी बहू ने अपने बहनोई व भाई के साथ मिलकर सास को नहर में फेकने की साजिश रची

वृद्ध सास के हांथ पैर बांध कर ले जा रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा
वृद्ध महिला कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र की रहने वाली
ग्रामीणों की सजगता से बची वृद्धा की जान

औरैया । जिले के फफूंद थाना क्षेत्र से रिश्तो को कलंकित करने वाला बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने एक वृद्ध महिला की उस समय जान बचा ली जब वृद्ध महिला को उसकी बहू का भाई व बहनोई हाथ पैर बांधकर नहर में डालने के लिए ले जा रहे थे।महिला कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र के रहने वाली है। आपको बता दें कि एक कलयुगी बहू ने अपनी सास के साथ रोज की खिचखिच को खत्म करने के लिए अपने बहनोई और भाई के साथ मिलकर सास को नहर में फेंकने की साजिश रच डाली। साजिश को अंजाम देने के लिए साले बहनोई वृद्धा के हाथ पैर और मुंह बांध कर बाइक पर बीच में बिठा कर नहर में फेंकने जा रहे थे तभी देवरपुर गांव में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई जहां बुजुर्ग महिला ने बताया कि ये लोग उसको नहर में फेकने जा रहे थे। महिला के पुत्र को सूचना दी गई है जिसके आने के बाद सच्चाई का पता लगेगा।

यह भी देखें : फार्मेसी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर किया मंत्रमुग्ध

जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के गांव रायपुर कसोलर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सिया देवी पत्नी स्वर्गीय मेवालाल के एक पुत्र राकेश है। जिसकी शादी फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गमनामऊ निवासी राम जीत की पुत्री पूजा देवी से हुई थी। शादी के बाद से किसी बात को लेकर सास बहू में झगड़ा होता रहता था। जिससे परेशान होकर बहू ने अपने भाई और बहनोई के साथ अपनी सास को नदी में फेकने की साजिश रच डाली । साजिश को अंजाम देने के लिए शुक्रवार को बहू के भाई सुखवीर पुत्र रामजीत निवासी ग्राम गमनामऊ थाना फफूंद व दलेल पुत्र रामलाल निवासी मिरगांवा थाना फफूंद बहाने से वृद्धा को गमनामऊ ले आए और शनिवार देर शाम को उसके हाथ पैर और मुंह बांध कर बाइक पर बीच में बिठाकर उसे दोनों लोग औरैया की तरफ ले जा रहे थे। जैसे ही वह देवरपुर गांव पहुंचे तभी ग्रामीणों की नजर बुजुर्ग महिला की तरफ पड़ी जिसके हांथ पैर और मुंह बंधा देखा तो ग्रामीणों को शक हुआ।

यह भी देखें : गुलरिहा में पूजन के बाद श्रीमद्भागवत का शुभरम्भ

इस पर गांव के नौजवानों ने उनकी बाइक का पीछा करके उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला व दोनों साले बहनोई को लेकर थाने आई जहां पर जांच पड़ताल की। बुजुर्ग महिला ने थाने में बताया कि ये लोग उसे नदी में फेंकने जा रहे थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ललिता कुमारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांध कर दो लोग बाइक से लेकर जा रहे थे। जिनको ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। सभी लोगों को थाने लाया गया है। महिला के पुत्र को थाने बुलाया गया है उसके आने के बाद ही कुछ पता लगेगा। उन्होंने बताया कि वृद्ध महिला कुछ मंद बुद्धि की भी लग रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News