Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया कलयुगी माँ ने अपने दो मासूम पुत्रों का गला घोंटा

कलयुगी माँ ने अपने दो मासूम पुत्रों का गला घोंटा

by Tejas Khabar
कलयुगी माँ ने अपने दो मासूम पुत्रों का गला घोंटा
  • बम्बा में पड़े मिले शव
  • एक बच्चे की किसी तरह बच गई जान
  • भारी पुलिस बल मौके पर

औरैया | मौके पर पहुंची एसपी चारु निगम ने बताया कि फफूंद थाना क्षेत्रांतर्गत केशमपुर घाट पर दो बच्चो के शव मिले है तीसरा बच्चे की जान किसी तरह बच गई है उन्होंने बताया कि फफूंद क्षेत्र के अटा क्षेत्र की रहने वाली एक प्रियंका पत्नी स्व अवनीश अपने 4 छोटे बच्चो के साथ घाट पर आई थी बच्चो को कुछ खिलाकर घाट पर डूबा गई जिसमे दो बच्चो उम्र (5_6 वर्ष) की मौत हो गई एक बच्चा किसी तरह बच गया है छोटा बच्चा अभी नही मिला है संभवत उसकी भी मृत्यु हो गई होगी। गोताखोरों से उसे ढूढा जा रहा है। महिला के पति की डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी महिला चचेरे देवर के साथ रह रही थी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment