Site icon Tejas khabar

काजोल ने संडे को खुशहाल रहने के लिये दिये टिप्स

काजोल ने संडे को खुशहाल रहने के लिये दिये टिप्स

काजोल ने संडे को खुशहाल रहने के लिये दिये टिप्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने रविवार को खुशहाल रहने के लिए अपने प्रशंसको को टिप्स बताये हैं। काजोल ने अपने इंस्टाग्राम से एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके माथे पर धूप-चश्मा अटका हुआ है और बैकग्राउंड में कई इमारतों को देखा जा सकता है। काजोल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “14 मिलियन लोगों को हैप्पी संडे। ठीक रहो। खुश रहो और खूब खाओ! हैशटैग लवमाईसंडे, हैशटैग होमएंडलिविंग, हैशटैग संडेवाइब्स आदि।” काजोल जल्द ही फिल्म ‘द गुड वाइफ’ में नजर आयेंगी।

Exit mobile version