मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये हैं। काजोल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिये हैं। काजोल ने कहा, “मुझे इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि मैं इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर रही हूं। मैं इसके लिए आप सभी की आभारी हूं। मुझे आज भी ऐसा लगता है, जैसे मैंने कल ही इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर मैं अपने बच्चों को देखती हूं और सोचती हूं कि बच्चे भी बड़े हो गए तो टाइम तो जरूर पास हुआ होगा।
यह भी देखें: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज,निभाती नजर आयेंगी इंदिरा गांधी का किरदार
यह भी देखें: रिया चक्रवर्ती सुशांत को ड्रग आपूर्ति करती थी:एनसीबी
मैं अब्बास-मस्तान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, मेरे पति अजय देवगन सबकी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे ऐसी अद्भुत स्क्रिप्ट और रोल दिए हैं।” काजोल ने बताया कि वह जल्द ही ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। काजोल ने कहा, “ओटीटी आर्टिस्ट्स को कई मौके दे रहा है और उन्हें फ्री महसूस करा रहा है। थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने के कई गंभीर मायने होते हैं। कई चीजें बड़े पर्दे पर हम दिखा नहीं पाते हैं। उनके पास एक लिमिटेशन होती हैं। इस वजह से हमें कई बार राइटिंग में भी बदलाव करने पड़ते हैं।