Home » सही स्क्रिप्ट मिलने पर ही बजरंगी भाई जान का सीक्वल बनायेंगे कबीर खान

सही स्क्रिप्ट मिलने पर ही बजरंगी भाई जान का सीक्वल बनायेंगे कबीर खान

by
सही स्क्रिप्ट मिलने पर ही बजरंगी भाई जान का सीक्वल बनायेंगे कबीर खान

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान का कहना है कि वह सही स्क्रिप्ट मिलने पर ही अपनी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाई जान का सीक्वल बनायेगे। वर्ष 2015 में प्रदर्शित बजरंगी भाई जान में सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजउद्दीन सिद्दिकी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।फिल्म बजरंगी भाईजान को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फैंस लंबे अरसे से बजरंगी भाई जान के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक कबीर खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर कहा कि बजरंगी सच में एक आइकॉनिक किरदार है और वह जहां भी जाते हैं |

यह भी देखें : कल्कि 2898 एडी में दर्शक पहली बार मुझे मजेदार किरदार में देखेगें: प्रभास

लोग उनसे अक्सर कहते हैं कि वे उस किरदार को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।बजरंगी भाईजान’ सिर्फ पवन कुमार चतुर्वेदी की कहानी नहीं है। यह ‘मुन्नी’ की भी कहानी है। यदि वह इस स्टोरी को आगे बढ़ाना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब कोई दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए जबरदस्त आईडिया मिलेगा। यदि आप मुझसे पूछें कि क्या कोई स्क्रिप्ट तैयार है, तो नहीं। हां आइडिया हो सकता है और बजरंगी को आगे ले जाने के कई दिलचस्प तरीके हैं। यह एडवेंचर्स ऑफ बजरंगी और चांद नवाब हो सकता है, इसे आगे ले जाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन अभी स्क्रिप्ट हमारे पास कुछ नहीं है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News