नई दिल्ली: आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल का आयोजन दुबई में किया गया है। मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। यह मैच भारत समयानुसार 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। शनिवार को यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं।
शुरुआती मैच से ठीक पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना बेहद पसंद करते हैं। उन्होंने कहा चेन्नई से मुकाबला हमेशा दिलचस्प होता है। आपको बता दें आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच हुआ था, जिसमें मुंबई ने जीत हासिल कर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
दोनों ही टीमें काफी मजबूत है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा, ‘चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं. लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम है। हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी टीमों के खिलाफ मैच करना उतना मजेदार नहीं होता जितना चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना होता है।
तो वही मुंबई इंडियंस के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह सबसे ज्यादा पसंद करने वाली दो टीमों के बीच का मुकाबला है. हार्दिक ने कहा, ‘यह वो मैच है, जिसका लोगों को इंतजार रहता है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स वो फ्रेंचाइजी हैं, जिन्हें प्रशंसक सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और इसलिए यह मैच विशेष बन जाता है। दर्शकों के लिए यह मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है यह मैच स्टार स्पोर्ट और डिजनी हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।