Home » शिक्षक की समस्याओं के निराकरण के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

शिक्षक की समस्याओं के निराकरण के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

by
शिक्षक की समस्याओं के निराकरण के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
बीएसए चंदनाराम इकबाल को ज्ञापन देते शिक्षक संघ पदाधिकारी

भीषण गर्मी को देखते हुए समय परिवर्तन की जिलाधिकारी से की मांग

औरैया। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव व बीएसए चंदना राम इकबाल यादव को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। संगठन द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में एमडीएम की कन्वर्जन कास्ट, जो कि 6 माह से अप्राप्त है, रसोयिओं का मानदेय जो कि मार्च माह का अप्राप्त है भेजे जाने की मांग की।

यह भी देखें : मायके आई महिला के जेवरात चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,जेवरात हुए बरामद

इसके अतिरिक्त एमडीएम में फलों का भुगतान कई माह से विद्यालयों के खातों में नहीं पहुँचा है, उसे भी जल्द से जल्द जारी करने, परिषदीय शिक्षकों के लंबित एरियर जल्द से जल्द दिलाये जाने, बन्द या एकल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, शासनादेश के अनुसार परिषदीय शिक्षकों का वेतन माह के प्रथम सप्ताह में कराए जाने,जनपद के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जो कि 6 वर्षों से लंबित है उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की।

वहीं बीएसए चंदनाराम इकबाल यादव ने भी नियमानुसार जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की बात कही। ज्ञापन देने वालों में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, जिला महामंत्री हरिवंश राजपूत, जसवीर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी देखें : बिझाई में हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

समय परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव किये जाने की मांग उठाई है। शिक्षक संघ का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को दिक्कत व स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में स्कूलों के समय में बदलाव किये जाने की जरुरत है।

यह भी देखें : प्रधानी करोगे तो देनी होगी रंगदारी

मौजूदा समय में भीषण गर्मी और लू चलनी शुरू हो गई है। दोपहर में पारा 35 डिग्री से पार पहुंच जाता है। ऐसे में परिषदीय स्कूल सुबह 8 बजे से 2 बजे तक संचालित हो रहे है। छुट्टी के समय तक बच्चो को उमस व भीषण धूप का सामना पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गई कि गर्मी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरकारी स्कूलों का समय सुबह साढ़े सात बजे से 12 बजे का कर दिया जाना चाहिए। जिससे बच्चो की पढ़ाई बिना किसी समस्या के जारी रह सके।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News