तेजस ख़बर

औरैया में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से संदिध परिस्थितयो में कटकर मौत

औरैया में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से संदिध परिस्थितयो में कटकर मौत
औरैया में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से संदिध परिस्थितयो में कटकर मौत

औरैया (दिबियापुर )। औरैया जिले के दिबियापुर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह भोगनीपुर में सिंचाई विभाग में तैनात एक जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इंजीनियर ट्रेन चलते ही पटरियों पर सिर रखकर लेट गया था। जबकि ट्रेन चालक ने स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने का मेमो दिया है। इससे जीआरपी पुलिस इसे महज एक हादसा मान रही है। मृतक के बैग में मिली डायरी में लिखे नंबरों से परिजनों को सूचना दे दी गई है ।

यह भी देखें : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर शिक्षक की मौत

फिरोजाबाद के भदान कस्बा निवासी 32 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र विजय सिंह सिंचाई विभाग में भोगनीपुर प्रखंड में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह औरैया में किराए पर रहते थे। उनकी पत्नी हाथरस में सरकारी टीचर है। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे फफूंद से कानपुर जाने वाली मेमो ट्रेन से जूनियर इंजीनियर की कटकर मौत हो गई।

यह भी देखें : डीएफसीसी ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आई महिला

सुबह के समय प्लेटफार्म पर टहलने आये लोगों का कहना है कि इंजीनियर ट्रेन के चलने पर अचानक उसके सामने लेट गया। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। अगर चपेट में आता तो शव क्षत विक्षत हो जाता। जीआरपी चौकी इंचार्ज फफूंद जे पी गौतम का कहना है कि ट्रेन चालक ने ट्रेन की चपेट में आने का ही मेमो दिया है। मृतक के पास से एक डायरी ,पर्स और मोबाइल ,5230 रुपए , बैग ,आधार कार्ड , विभाग का आइडी कार्ड मिला है । जीआरपी ने मृतक के मोबाइल से ही उसके पिता विजय सिंह को घटना की सूचना दी है।

यह भी देखें : कूलर के करंट से चार वर्षीय मासूम की मौत ,घर में मचा कोहराम

मृतक के पास बस की टिकट भी मिली है जो इटावा की है। मृतक के पिता विजय सिंह से मोबाइल पर बात करने घटना के पीछे क्या कारण पूछने पर वह यह नहीं बता पाए। सूचना पर सिंचाई विभाग दिबियापुर औरैया के अधिशाषी अभियंता व जेई व स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया था। मृतक की एक पांच साल की बेटी और एक साल का बेटा है। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिंचाई विभाग के स्टाफ ने बताया कि मृतक 2013 बैच का है। लेकिन नियुक्ति को लेकर पेंच फंसा रहा। 2019 में संदीप को जूनियर इंजीनियर की नौकरी मिली थी।

Exit mobile version