Tejas khabar

बर्तमान सरकार में रामराज्य नही जंगलराज्य कायम है – अखण्ड प्रताप सिंह

बर्तमान सरकार में रामराज्य नही जंगलराज्य कायम है - अखण्ड प्रताप सिंह
बर्तमान सरकार में रामराज्य नही जंगलराज्य कायम है – अखण्ड प्रताप सिंह

जालौन : जालौन आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने जिला अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में हाथरस की घटना को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा मौजूदा सरकार में हमारे घरों की बेटियां बहुएं सुरक्षित नहीं है। यह सरकार किसी भी दृष्टि से जनता की हितेषी नहीं है उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर कहा कि जिस बच्ची के साथ घटना घटी है उस बच्ची का रीड की हड्डी तोड़ दी गई और जीप काट दी गई उसके बाद भी सरकार ने किसी भी तरह का कोई स्टैंड नहीं लिया है अपराधी सरकार के संरक्षण में हैं ।

यह भी देखें :विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पहले जिला प्रशासन ने की तैयारी

उन्होंने कहा की जिस हिंदू धर्म की ठेकेदारी करके भाजपा सत्ता में आई है आज उसी हिंदू धर्म के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। हाथरस में बच्ची के शरीर को पुलिस ने रात में पेट्रोल डालकर जला दिया, जबकि हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद दाह संस्कार करना मना है, फिर भी पुलिस के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।सरकार पूरे प्रकरण में मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा की सरकार का यह रवैया उसे संदेह के घेरे में ला रहा है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की मीडिया ने हाथरस की बच्ची को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष तौर पर काम किया है उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मीडिया का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और मीडिया के इस अहम रोल को हमेशा याद रखेंगे हाथरस की बच्ची मनीषा के मामले में प्रशासन ने जो मीडिया के साथ बदसलूकी की है आजाद समाज पार्टी हमेशा मीडिया के साथ खड़ी है

यह भी देखें :निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

Exit mobile version