मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म ‘देवरा’ दो पार्ट में रिलीज होगी। ‘देवरा’ के निर्देशक कोरातला सिवा ने इस फिल्म की रिलीज और पार्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है।कोरातला सिवा ने फिल्म देवरा के ट्विटर पेज पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।
यह भी देखें : विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल का ट्रेलर रिलीज
इस वीडियो में इस बात की जानकारी दी गयी है,फिल्म देवरा दो पार्ट में बनाई गई है, जिसके चलते इस फिल्म का पहला पार्ट 05 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। फिल्म ‘देवरा’ में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की भी अहम भूमिका है।