Tejas khabar

बलिया जिले के पत्रकारों को जेल भेजे जाने को लेकर पत्रकारों ने डीएम को दिया ज्ञापन

बलिया जिले के पत्रकारों को जेल भेजे जाने को लेकर पत्रकारों ने डीएम को दिया  ज्ञापन
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते पत्रकार

ककोर। बलिया जिले के पत्रकारों को गैर जिम्मेदाराना तरीके से जेल भेजे जाने को लेकर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील गुप्ता और गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने उल्लेख किया कि प्रदेश की योगी सरकार जहाँ नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के चलते सफलता नहीं मिल रही है।

यह भी देखें : भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान एवम फल वितरण अभियान चलाया

बलिया में नकल माफियाओं ने अधिकारियों से सांठगांठ कर पेपर आउट कर बेचना शुरू किया था। सूचना पत्रकार साथियों ने प्रशासन को दी। लेकिन प्रशासन ने कुछ नहीं किया। जब समाचार प्रकाशित हुआ तो नाराज होकर बलिया प्रशासन ने अपनी गलती को छुपाते हुए पत्रकारों पर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जो कि अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से पीड़ित पत्रकार की अविलंब रिहाई व दोषी डीएम, एसपी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की मांग की है।

यह भी देखें : जलते हुए कचरे से पास खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

Exit mobile version