मीडिया संस्थानों पर छापामारी से इटावा में भी पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

इटावा

मीडिया संस्थानों पर छापामारी से इटावा में भी पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

July 26, 2021

मीडिया संस्थानों पर छापामारी से इटावा में भी पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

इटावा | इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर 22 जुलाई को आयकर विभाग ने भारत समाचार दैनिक भास्कर के स्थानों पर स्थित परिसरों में टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की थी। वही इटावा के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत, विरोध प्रदर्शन करते हुए, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी श्रुति सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र मिश्रा को सौंपा पत्रकारों का कहना है हम देश का चौथा स्तंभ है |

यह भी देखें : सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 10 लोगों को धर दबोचा

और जनता को सरकार का आइना दिखाना हमारा काम है लेकिन हम पर सरकार के खिलाफ दबाव बनाया जाता है पीटा धमकाया जाता है हमें अपने काम को सही से ना करने के लिए दबाव बनाया जाता है हमने कोरोना के समय देश के खराब हालत को जनता के सामने रखा इसी वजह से सरकार आड़े टेढ़े मामलों में फंसा रही है वही पत्रकारों का कहना था की सूचना विभाग इटावा ज्यादातर पत्रकारों के नाम दर्ज नहीं है और जब कोई दुर्घटना घटना होती है तो यह कह कर टाल दिया जाता है |

यह भी देखें : जसवंतनगर विधानसभा व्यापार मंडल का हुआ गठन

कि यह पत्रकार नहीं है हमारे यहां जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने आश्वासन दिया की मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी ज्ञापन देने वालों में शुगर सिंह, प्रवीण गौतम, संदीप गौतम, पवन सिंह, पुष्पराज, करुणानिधि, विनीत कुमार, राजीव यादव, संतोष तिवारी, प्रकाश चौधरी, ऋषि कांत, संजीव कुमार, अनिक चौधरी, अनिल कुमार, विपिन कुमार सिंह, भुवनेश कुमार, अवनीश कुमार, इकबाल, विवेक दुबे, शारिक अंसारी, शिवम दुबे आदि पत्रकार शामिल थे।