इटावा: जनपद में दरोगा को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने एवं पुलिस की छवि को सोशल मीडिया पर धूमिल करने वाली पोस्ट करने वाले पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें थाना सिविल लाइन पर तैनात दारोगा सुबोध सहाय ने पत्रकार सनत तिवारी पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे बताया गया कि पत्रकार सनत तिवारी द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है। और उसके पास दरोगा सुबोध सहाय का एक वीडियो है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करके उसकी नौकरी खतरे में डाल सकता है। ऐसा ना करने की एवज में पत्रकार सनत तिवारी दरोगा सुबोध सहाय से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
सुबोध सहाय द्वारा पैसा देने से मना करने पर पत्रकार सनत तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें बताया गया कि सुबोध सहाय व उसके साथी पुलिसकर्मियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच कराई गयी तो पाया गया कि वह वीडियो 13 मार्च का है जिसमें सुबोध सहाय व उनकी टीम एक आरोपी को कृष्णा होटल में छिपे होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अभियुक्त वहां से फरार हो चुके थे।
यह भी देखें…इटावा में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव आए सामने
जिस कारण अभियुक्तों के संबंध में जानकारी करने के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर चेक किया गया जिसे पत्रकार सनत तिवारी द्वारा चोरी की घटना बताया गया। दरोगा सुबोध सहाय की तहरीर पर थाना सिविल लाइन में पत्रकार सनत तिवारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जिसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सनत तिवारी को आईटी चौराहे के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर कार्यवाई की जा रही है।