सड़क सुरक्षा समिति एवं परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को विकासखंड औरैया के सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं में मृत लोगों को समय रहते मुआवजा दिलाया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, लापरवाही बरतने वाले संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी देखें : जायंट्स पदाधिकारियों ने लिया सेवा का संकल्प
उन्होंने दुर्घटना में मृतकों को दिए जाने वाले लाभ के लिए सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि प्रपत्र पूर्ण करने की जिम्मेदारी समय रहते की जाए यदि किसी की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार को मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है तो संबंधित की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही होगी। उन्होंने सभी संबंधितों से कहा कि वह लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें कि दुर्घटना उपरांत पीड़ित को किसी भी प्रकार से उपचार हेतु चिकित्सालय में पहुंचाएं जिससे उसकी जान बचने के साथ-साथ इस कार्य को करने का सरकार द्वारा निर्धारित रुपए 5000/- पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि गलत दिशा में आने वाले वाहनों पर नजर रखी जाए और लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के वाहनों का चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थलों सहित निर्धारित स्थलों पर संकेतांक बोर्ड लगवाए और स्पीड ब्रेकर पर जेब्रा लाइन /सफेदी की जाए जिससे चालक दूर से देख सके।
यह भी देखें : शौच को जा रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को रोड डिवाइडर ऊंचे किए जाने हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा ताकि दुपहिया वाहन आदि नियमों का उल्लंघन कर रोड पर इधर से उधर क्राश न हो सके। उन्होंने कहा कि जहां भी नियमानुसार अभी तक सर्विस रोड नहीं बनाई गई है उसको भी शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे आवागमन में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां भी टैक्सी/ऑटो स्टैंड की नीलामी हो चुकी है वहां ठेकेदार से उसके चिन्हित व्यक्तियों की सूची व मोबाइल नंबर ले लिए जाएं ताकि यह निगरानी हो सके की वसूली किसी के द्वारा नियमों के विरुद्ध नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया जाए कि वह नियमानुसार वाहनों को दुरुस्त कराएं साथ ही वाहनों पर दूरभाष नंबर यथा महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, अग्निशमन, एंबुलेंस सेवा, पुलिस सेवा सहित आवश्यक नंबर भी अंकित कराएं ताकि समय पर उनका उपयोग किया जा सके।
यह भी देखें : थाना जीआरपी इटावा ज0 द्वारा करीब 08 वर्षो से लगातार फरार चल रहे गैगस्टर वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि छात्र-छात्राओं से ली जाने वाली ट्रांसपोर्ट फीस वाहनों पर नियमानुसार रख-रखाव के लिए व्यय की जा रही है अथवा नहीं।बैठक के पूर्व जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी ईद एवं परशुराम जयंती पर साफ-सफाई तथा प्रतिबंधित जानवरों के पालको को कड़ाई के साथ निर्देशित करें कि उस दौरान कोई भी जानवर खुला न छोड़ा जाए यदि ऐसा पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने पेयजलापूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति चाक-चौबंद रखने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत सहित सभी संबंधितों को निर्देश दिये। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, आरटीओ अशोक कुमार, एआरटीओ रेहाना बानो सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।