पूर्व सांसद विधायक प्रदीप यादव के समक्ष ली सपा की सदस्यता
दिबियापुर । मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एवं दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव के समक्ष भारतीय शिक्षित
बेरोजगार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीब सिंह महासचिव ,अंबुज सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए दिबियापुर के पूर्व विधायक और सांसद प्रदीप यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा |
यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली
कि समाजवादी पार्टी किसानों मजदूरों गरीबों छात्र-छात्राओं एवं व्यापारियों की सबसे हितैषी और मजबूत आस्था रखने वाली पार्टी है राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा की समाजवादी पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर आज उन्होंने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया है और पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ 2022 के चुनाव में लगकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करके मुख्यमंत्री बनाना है।
यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज निकलेगी मोटरसाइकिल रैली
जिससे छात्र-छात्राओं बेरोजगार युवकों व्यापारियों मजदूरों किसानों तथा अन्य समाज के लोगों का भला हो सके और उनके जीवन को स्वच्छ सुंदर एवं शुद्रढ़ बनाया जा सके वही पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के छोटे से छोटे तबके एवं बड़े से बड़े समाजसेवी संगठनों एवं नृत्य की पार्टी है ।
यह भी देखें : औरैया में कलेक्ट्रेट पर विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में समस्त पदाधिकारियों का स्वागत है एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का पालन करते हुए उनके हाथों को मजबूत करना है उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत कर प्रदेश को खुशहाल एवं स्वच्छ बनाना है। जिससे किसानों व्यापारियों, मजदूरों ,छात्र-छात्राओं का भला हो सके। इस मौके पर सत्यभान सिंह एडवोकेट, मौली स्टार ,विमल कुमार ,कमलेश दोहरे ,राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, मुन्ना सिद्दीकी, रवि कुमार, सुरेश कुमार ,राजेश सिंह ,उदय भान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।