Tejas khabar

29 जुलाई को रिलीज होगी जॉन-अर्जुन की एक विलेन रिटर्न्स

29 जुलाई को रिलीज होगी जॉन-अर्जुन की एक विलेन रिटर्न्स

29 जुलाई को रिलीज होगी जॉन-अर्जुन की एक विलेन रिटर्न्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज होगी। एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम , अर्जुन कपूर , दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ से स्टार्स के फर्स्ट लुक जारी कर दिए गए हैं।  फिल्म से जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया का टीजर पोस्टर जारी किया गया है।

यह भी देखें : रणबीर कपूर ने रोम-कॉम फिल्म की शूटिंग पूरी की, अनुपम खेर ने शेयर की 34 साल पुरानी तस्वीर

चारों सितारों के टीजर पोस्टर ने इस मनोरंजक फ्रैंचाइजी फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और ज्यादा बढ़ा दिया है। टीजर पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के स्माइली मास्क के साथ नजर आ रही है। इस पोस्टर पर एक स्लोगन लिखा है, ‘हीरोज डॉन्ट एग्जिस्ट’। पोस्टर्स पर स्टार कास्ट का लुक काफी डरावना नजर आ रहा है।

यह भी देखें : प्रभास के साथ सालार में काम करेंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

गौरतलब है कि मोहित सूरी के निर्दशन में बन रही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को टी-सीरीज और बालाजी टेलिफिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version