Tejas khabar

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो
टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया हैरतअंगेज स्टंट वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो टाइगर श्राफ ने सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज स्टंट वीडियो शेयर किया है। टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस मूव्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वर्कआउट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शानदार किक मारते हुए दिख रहे हैं। टाइगर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

यह भी देखें : 22 अप्रैल को रिलीज होगी नीरज पांडे की फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’

वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर बैक-टू-बैक कई ताइक्वांडो किक मारते हुए दिख रहे हैं। इस वर्कआउट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर टाइगर ने लिखा, “यदि किसी का दिन खराब है और उसे मानव पंचिंग बैग की जरूरत है। तो मेरे भाई नदीम से संपर्क करें।” टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Exit mobile version