Tejas khabar

नौकरी तलाशने वालों को होगी सहूलियत, ऑनलाइन नौकरी पोर्टल इनडीड अब हिंदी में

नौकरी तलाशने वालों को होगी सहूलियत, ऑनलाइन नौकरी पोर्टल इनडीड अब हिंदी में

नौकरी तलाशने वालों को होगी सहूलियत, ऑनलाइन नौकरी पोर्टल इनडीड अब हिंदी में

नई दिल्ली। ऑनलाइन नौकरी पोर्टल इनडीड अब हिंदी में उपलब्ध हो गया है जिससे नौकरी तलाशने वाले इनडीड का होमपेज हिंदी में देखकर हिंदी में ही परिणामों का पेज, नौकरी का पेज आदि देख सकेंगे और नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह अपडेट इस समय मोबाईल वेबसाईट और मोबाईल ऐप के लिए उपलब्ध है, जहां पर इनडीड का अधिकांश ट्रैफिक आता है। उसने कहा कि लोगों को नौकरियां पाने में मदद करने के इनडीड के मिशन के अनुरूप इस अपग्रेड द्वारा नौकरी तलाशने वाले अपने मोबाईल फोन पर हिंदी में नौकरी खोजकर उनके लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह भी देखें : वयोवृद्ध गायक भूपिंदर सिंह का निधन

हिंदी के लिए लॉन्च भारत में क्षेत्रीय भाषाओं के लिए लॉन्च की श्रृंखला में प्रथम है, जिसके माध्यम से इनडीड भारत पर अपना ध्यान मजबूत करना और ऐसे उत्पादों का निर्माण करना चाहता है, जो लाखों भारतीयों के लिए नौकरी तलाशने के अनुभव में नया परिवर्तन लेकर आएं। भारत में नौकरी तलाशने की प्रक्रिया पिछले दस सालों में काफी बदल गई है। पहले वेतन, काम की स्थितियों, और नौकरी के विकल्पों की जानकारी नहीं मिला करती थी, लेकिन अब यह मिलने लगी है।

यह भी देखें : संसद का मानसून सत्र शुरू, लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

लेकिन भाषा की बाधा, सभी नौकरियों के लिए सिंगल यूनिफाईड प्लेटफॉर्म उपलब्ध न होना, और नौकरी के आवेदनों के लिए स्टेटस अपडेट की कमी जैसी समस्याएं अभी भी नौकरी तलाशने वालों की एक बड़ी मुश्किल बनी हुई हैं। इनडीड पर हिंदी भाषा में जानकारी उपलब्ध हो जाने से नौकरी तलाशने वाले अब अपनी परिचित भाषा में उत्पाद का इस्तेमाल कर सकेंगे। नौकरी तलाशने वाले नौकरी की खोज अपने फोन पर अपनी पसंद की भाषा में जानकारी तत्काल प्राप्त करके कर सकेंगे, जिससे नौकरी तलाशने वालों के लिए ज्यादा सक्रियता से अवसरों का सृजन होगा।

यह भी देखें : राष्ट्रपति चुनाव में मोदी और शाह ने किया मतदान

Exit mobile version