Site icon Tejas khabar

लखनऊ कैंट में पूर्व सैनिको के लिये लगेगा नौकरी मेला

लखनऊ कैंट में पूर्व सैनिको के लिये लगेगा नौकरी मेला

लखनऊ कैंट में पूर्व सैनिको के लिये लगेगा नौकरी मेला

लखनऊ। रक्षा मंत्रालय पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से लखनऊ में 12 फरवरी को नौकरी मेला (जॉब फेयर) का आयोजन करेगा।
इस आयोजन के माध्यम से एक एकल मंच प्रदान किया जा सकेगा, जिसमें साक्षात्कार और प्लेसमेंट की सुविधा के लिए कॉरपोरेट्स/पीएसयू और पूर्व सैनिकों को एक साथ लाया जाएगा। यह जॉब फेयर मुख्यालय मध्य कमान, भारतीय सेना के तत्वाधान में पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा फिक्की,सीआईआई और यूपीडीआईसी के साथ साझेदारी में सूर्या खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 60 वर्ष से कम आयु के पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

यह भी देखें : चित्रकूट के घाटों पर उमड़ी संतो की भीड़

भाग लेने वाली कंपनियों को पहले आओ पहले पाओ (फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व) के आधार पर कॉर्पोरेट स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, आसपास के क्षेत्रों से आने वाले सेना, नौसेना और वायु सेना की तकनीकी और गैर-तकनीकी पृष्ठभूमि के सभी रैंक और संरचना के पूर्व सैनिकों के चयन और भर्ती के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा/कोई भी आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों का नि:शुल्क पंजीकरण कार्यक्रम के 12 फरवरी को आयोजन स्थल (सूर्या खेल परिसर) में आठ बजे से साढे दस बजे तक किया जाएगा।

Exit mobile version