पुणे। जाने-माने फिल्म अभिनेता जितेंद्र पुणे के गायक जितेंद्र भुरुक को 11 घंटों में किशोर कुमार के 89 गानों को गाने और पांच अलग-अलग थियेटरों में 135 गानों को गाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए यहां रविवार को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है। श्री भुरुक यहां किशोर कुमार के गानों का अपना लोकप्रिय कार्यक्रम ‘गीत गाता हूं मैं’ प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश किया जा सकता है।
यह भी देखें : गोवा में जीएसटी मुक्त होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’