Tejas khabar

जाह्नवी अग्रवाल ने जनपद का किया नाम रोशन

जाह्नवी अग्रवाल ने जनपद का किया नाम रोशन

जाह्नवी अग्रवाल ने जनपद का किया नाम रोशन

इटावा किसी ने सच ही कहा है कि जहां चाह है वहां राह है। जनपद की टॉपर रही छात्रा जह्नवी अग्रवाल इस कहावत को सच कर दिखाया है। आपको बता दें संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की छात्रा रही जाह्नवी अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में अपने जनपद का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिखाया है। पूछने पर जाह्नवी ने बताया कि इसका श्रेय मेरे आदर्श डॉ आनंद निदेशक-प्रधानाचार्य व सबसे ज्यादा मेरे नाना अशोक कुमार अग्रवाल को जाता है

यह भी देखें: इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तीन की मौत

जिन्होंने मेरी शुरुआत से ही शिक्षा के प्रति लगन को देखते हुए प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने को प्रेरित किया। चार्टर्ड अकाउंटेंट जाह्नवी ने बताया कि 12वीं कक्षा में उन्होंने जनपद का नाम रोशन किया साथ ही यह भी कहा अगर आगे बढ़ना चाहते हैं तो पढ़ाई बहुत जरूरी है। जाह्नवी का यह भी कहना है कि पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति भी रुझान होना जरूरी है। चेयरमैन विवेक यादव व निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ आनंद मोहन ने बातचीत करते हुए बताया कि बचपन से ही जाह्नवी पढ़ाई में होशियार रही और 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भी उसने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस सफलता पर उन्होंने जाह्नवी का मुंह मीठा करा कर आशीर्वाद दिया।

यह भी देखें: जंगल के कुएं में तलाशा जा रहा था चोरी का माल, तभी निकल आए नीलकंठ महादेव

Exit mobile version