Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश झांसी पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग पर कसा शिकंजा

झांसी पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग पर कसा शिकंजा

by Tejas Khabar
झांसी पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग पर कसा शिकंजा

झांसी । उत्तर प्रदेश झांसी में सीपरी बाजार पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सदर ( एसपी- सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज बताया कि मोबाइल टावरों से काफी महंगे उपकरण चुराकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचने वाले दीपक शर्मा, शाद मिलक और चंद्रपाल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह लोग मोबाइल टावरों में इंटरनेट की स्पीड बढाने के लिए इस्तेमाल होने वाले यंत्र “अजना ” को चुराते थे जिसकी बाजार कीमत दो लाख रूपये के आसपास है। इस यंत्र को यह लोग दिल्ली में 70 हजार से एक लाख तक की कीमत में बेच देते थे । इनके पास से पांच अजना बरामद किये गये हैं।

यह भी देखें : नगर की समस्याओं को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

इस मामले में मुख्य आरोपी चंद्रपाल है जो पहले मोबाइल टावरों पर काम कर चुका है । इस कारण उसे पूरी तकनीकी जानकारी थी और उसी ने गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस संबंध में सीपरी बाजार थाने में दो मुकदमे पहले से दर्ज कराये गये थे। पुलिस टीम इन शातिरों की धरपकड़ में लगी थी । इसी क्रम में आज दोपहर ग्वालियर रोड नहर के किनारे से दो चार पहिया वाहनों को संदिग्ध अवस्था में देख पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली गई। गाड़ी के अदर बैठे नौ युवकों से जब कड़ाई पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह लोग मोबाइल टावरों से चोरी करते हैं और इनका काफी लंबा अपराधिक इतिहास है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों में रिमांड ली जा रही है और नयी धाराओं के तहत जो मामला बन रहा है उसे पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment