Home » झांसी: बच्चे की हत्या, पड़ोस के मकान में मिला शव

झांसी: बच्चे की हत्या, पड़ोस के मकान में मिला शव

by
झांसी: बच्चे की हत्या, पड़ोस के मकान में मिला शव

झांसी: बच्चे की हत्या, पड़ोस के मकान में मिला शव

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के लहरचूरा थानाक्षेत्र में एक दस साल के बच्चे की हत्या कर दी गयी है। बच्चे का शव पड़ोस के कच्चे मकान से बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि लहरचूरा थानाक्षेत्र के खंदरका गांव निवासी संतराम के गुरूवार सुबह से लापता दस वर्षीय पुत्र सुमित का शव देर रात पड़ोस के कच्चे मकान से बरामद किया। संतराम ने बताया कि वह सुबह खेत पर चला गया और कुछ देर बाद उसकी पत्नी भी मजदूरी के लिए निकल गयी उस समय सुमित घर के बाहर ही खेल रहा था।

यह भी देखें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि वाद : वादी के कृष्ण का वंशज होने के दावे पर उठे सवाल

शाम को जब दोनों घर लौटे तो सुमित कहीं नही दिखा आसपास पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने 112 नंबर पर और लहरचूरा थाना पुलिस को सुमित की गुमशुदगी की सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इस बीच संतराम के पड़ोसी ने बताया कि सुमित का शव उसके कच्चे मकान में पड़ा है।

यह भी देखें : 50 की उम्र पार कर चुके सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिये होगी समीक्षा

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा फाेरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद किया तथा जांच शुरू की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया। श्री मीणा ने दोषी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और धरपकड़ के तीन टीमों का गठन भी कर दिया। इस बीच उन्होंने घटना का अनावरण होने तक शांति बनाये रखने की गांव वालों से अपील की।

यह भी देखें : पुरोहित कल्याण बोर्ड का शीघ्र गठन कर पुजारियों, मौलवियों आदि का सत्यापन हो : योगी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News