Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया ट्रेन में चढ़ते समय महिला के पर्स से जेवरात चोरी

ट्रेन में चढ़ते समय महिला के पर्स से जेवरात चोरी

by
स्टेशन पर उदास बैठे पति पत्नी
स्टेशन पर उदास बैठे पति पत्नी
  • आरपीएफ ,जीआरपी ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
  • दंपति ससुराल में एक जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे झींझक

औरैया। किसान संगठन द्वारा भारत बंद के आह्वान पर जहां रेलवे व स्थानीय पुलिस स्टेशन पर गस्त कर रही थी , वहीं एक तरफ लूप लाइन पर कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री के पर्स से कीमती जेवरात पार कर दिए। दंपति ने पर्स खोला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी आरपीएफ ,जीआरपी को दी। जानकारी होते ही आरपीएफ ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे,मामले की पुलिस जांच करने में जुट गई है ।
सोमवार को फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर आरपीएफ़ कार्यालय के बगल में एक यात्री छोटा सा बच्चा लिए फोन कर दहाड़ मारकर रो रहा था।

यह भी देखें : गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में स्टोर करके रखें भूसा – डीएम

तभी वहां पर मौजूद यात्रियों ने उससे रोने का कारण व उसका नाम पूछा, तब उसने अपना नाम बलराम सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी पुर्वा मदन सिंह सौरी गढ़िया थाना अजीतमल बताया। वह अपनी पत्नी शिवानी व बच्ची के साथ अपनी ससुराल झींझक में एक कार्यक्रम में भाग लेने कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बैठा था। जैसे ही लूप लाइन पर पैसेंजर ट्रेन रुकी पति-पत्नी बच्ची के साथ ट्रेन में चढ़ने लगे।तभी किसी ने महिला के के पर्स की चेन खोलकर पर्स में रखे जेवरात चोरी कर लिए। दंपति का कहना था कि दो महिलाएं घटना को अंजाम देकर भागने लगीं।

यह भी देखें : वेतन में लापरवाही होने पर यूटा ने किया निर्णायक आंदोलन का एलान

इनमें से एक महिला ट्रेन में चढ़ गई और एक गायब हो गई, जब तक शोर शराबा किया तब तक ट्रेन चल दी। महिला के अनुसार पर्स में सोने की 3 अंगूठी ,एक चेन , 2 कुंडल ,पायल ,झुमकी सहित आदि जेवरात थे। युवक ने बताया कि वह कृषि का कार्य करता है व परिवार से अलग रहता है । ससुराल में पत्नी की बहिन के पुत्र का जन्मदिन था उसी में शामिल होने जा रहे थे। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ़ व जीआरपी के जवान आ गए और महिला से पूछताछ की । पूछ्ताछ के बाद आरपीएफ़ इंस्पेक्टर दिनेश व जीआरपी चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम ने सीसीटीवी फुटेज देखे। इस सम्बंध में जीआरपी चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच जारी है ।

यह भी देखें : रेलवे स्टेशन व् नगर में नही दिखा किसानों के भारत बंद का असर

You may also like

Leave a Comment