Site icon Tejas khabar

नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कुंजीपुर में एक घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी पार कर दी। रात लगभग 2 बजे जब बड़ा पुत्र पानी पीने के लिए खड़ा हुआ तो सामान बिखरा देख वह दंग रह गया, इसके बाद उसने शोर मचाया तो घर के सभी लोग इकट्ठे हुए और चोरी की सूचना डायल 112 को दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी की। अनंतराम चौकी क्षेत्र के गांव कुंजीपुर के रहने वाले गिरीश चंद्र दोहरे की पत्नी मूरत श्री अपने दो बेटे सुरेंद्र कुमार और अभिनेंद्र कुमार और पुत्री पुष्पा के साथ रहती है। सुरेंद्र कुमार पानी के बताशे का ठेला लगाता है। 9 अप्रैल को सुरेंद्र कुमार की औरैया शहर से शादी हुई थी |

यह भी देखें : खेत में बकरी जाने पर मारपीट, तीन घायल

शुक्रवार की रात अभिनेंद्र बाहर कमरे में और मां और बहन बाहर बरामदा में सो रहे थे, जबकि सुरेंद्र अपनी पत्नी मोनिका के साथ छत पर था। तभी रात में अज्ञात चोर घर में घुसे और लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पार कर दी। रात 2 बजे जब अभिनेंद्र पानी पीने के लिए अंदर गया तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो घर के सभी लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़िता ने बताया कि चोर एक जोड़ी पायल, सोने के बृजबाला, दो बेसर सोने की, पुत्री रेखा की पायल, मंगलसूत्र, बड़ी बेटी शशि प्रभा के बेसर पायल सहित पुत्र सुरेंद्र कुमार की सोने की तीन अंगूठी और 15 हजार रुपए नगद ले गये। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version