- वीर हनुमान जी के मंदिर में हुआ पौधारोपण
- पौधों की देखभाल हेतु पुजारी जी को सौंपी गई जिम्मेदारी
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण व शहर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शनिवार को प्समिति के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल, औरैया में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाली, भगवान के भोग में अपना अग्रणी स्थान रखने वाली तथा दैनिक उपयोग करने पर असाध्य बीमारियों से दूर रखने वाली तुलसी, गुलाब, बेलपत्र समी, बेला, गुड़हल, हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया,पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी मंदिर के पुजारी अवध बिहारी शुक्ला को सौंपी गई।
यह भी देखें : बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा का नया जत्था नहीं हुआ रवाना, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
मंदिर के पुजारी जी ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर पर भोले बाबा की स्थापना होनी है, श्रावण मास में जो श्रद्धालु भक्त अपनी मनोकामना को दृष्टिगत रखते हुए स्वेच्छा से मंदिर में भोले बाबा की स्थापना कराना चाहते हैं, उनका हृदय से स्वागत है। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्यावरण प्रेमियों को प्रकृति के श्रृंगार में आगे बढ़कर सर्वाधिक पौधारोपण करते हुए अपना योगदान देना चाहिए, उन्होंने बताया कि समिति द्वारा संचालित जीवनधारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर निःशुल्क पौधारोपण कराना चाहते हैं या अपने पूर्वजों की मधुर स्मृति या बच्चों के नाम से समिति को पौधे भेंट करना चाहते हैं |
यह भी देखें : मोदी हैदराबाद पहुंचे,रखेंगे करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला
उनका हृदय से स्वागत हैं। आओ हम सब मिलकर पौधारोपण में अपना योगदान दें, समिति के संस्थापक ने बताया कि लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान निरंतर जारी रहेगा। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष पुरवार (हीरु), अजय पोरवाल (नेता जी), डॉ. मिथुन मिश्रा, आनन्द गुप्ता (डाबर), हिमांशु दुबे (पत्रकार), रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, माधव पोरवाल, अनूप बिश्नोई, आदित्य पोरवाल, सुनील अवस्थी, मोहित अग्रवाल लकी, अनूप बिश्नोई, पुजारी अवध बिहारी शुक्ला व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।