दो अन्य विधायक भी थाम सकते है नीतीश का हाथ
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है। खबर है कि लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं। चंद्रिका राय के अलावा 2 अन्य विधायक भी जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं।तीनों विधायक कल गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो सकते हैं ।
यह भी देखें…विद्यार्थियों की शैक्षिक व बौद्धिक जरूरतें पूरी करेगा बुक बैंक
विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और पार्टी विधायक चंद्रिका राय समेत 2 अन्य विधायक पार्टी छोड़ कर गुरुवार को जनता दल जेडीयू में शामिल होंगे. चंद्रिका के साथ 2 अन्य विधायक जो जेडीयू में कल शामिल होंगे उनके नाम हैं फराज फातमी और जयवर्धन यादव।
चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में ही आरजेडी छोड़ दी थी।
यह भी देखें…पुरानी पेंशन के लालच में दस्तावेजों में हेराफेरी करने वाले कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर मुकदमा
चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। बीते दिनों तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे जिसके बाद चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी थी।