पटना। जनता दल यूनाइटेड और आरसीपी सिंह में जारी मनमुटाव जगजाहिर है, पहले तो पार्टी ने सिंह को किनारे किया था। अब धीरे-धीरे उनके करीबियों पर भी गाज गिरने लगी है। दरअसल, जदयू ने आरसीपी सिंह के करीबी अजय आलोक समेत पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सभी जिम्मेदारियों से आजाद कर दिया है और इनकी प्राथमिक सदस्य्ता को भी निलंबित कर दिया है।
यह भी देखें : दरोगा की चोरी गई पिस्टल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
जदयू से जारी हुए आदेश में यह कहा गया है कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करने के लिए काम करें। लेकिन इन सभी के द्वारा पिछले काफी समय से पार्टी के हितों के विपरीत काम किया जा रहा है, साथ ही कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया जा रहा है। कुछ पदाधिकारियों से बात कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
यह भी देखें : कांग्रेस समिति में आज के ही दिन रखा गया था भारत विभाजन के लिए माउंटबेटन प्रस्ताव,पहली बार हुई थी गोल्फ प्रतियोगिता
यही कारण है कि जदयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में जुड़े होने के कारण प्रवक्ता अजय अलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए आलोक ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मुझे मुक्त करने के लिए धन्यवाद। वहीं अजय अलोक पर हुई कार्रवाई के पीछे का कारण आरसीपी सिंह से नजदीकियां बताई जा रही हैं।