अयाना। सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने शुक्रवार दोपहर को अवैध खनन की जानकारी पर भासौन में छापा मारकर एक जेसीबी , एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली व तीन खाली ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली। जानकारी पर आए एआरटीओ अशोक कुमार ने खनन कर रहे लोगों से खनन संबंधी व वाहनों के कागजात मांगे।
यह भी देखें : बैटल ऑफ बीझलपुर के 81 शहीदों को याद कर मनाया बलिदान दिवस
कागजात न दिखा पाने पर उन्होंने सभी वाहनों को सीज कर करीब कुल ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा ने बताया कि सभी वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। खनन की जांच लिए खनन अधिकारी व राजस्व विभाग को सूचना दी गई है।