Tejas khabar

जौनपुर : रामलीला के कलाकार की हृदयाघात से मंच पर हुयी मौत

जौनपुर : रामलीला के कलाकार की हृदयाघात से मंच पर हुयी मौत

जौनपुर : रामलीला के कलाकार की हृदयाघात से मंच पर हुयी मौत

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र में बेलासिन गांव हो रही रामलीला के दौरान शिवजी का किरदार निभा रहे कलाकार की मंच पर ही ह्दयाघात से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आदर्श रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलील में बेलासिन गांव के निवासी राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय (60 वर्ष) भगवान शिव का अभिनय कर रहे थे।

यह भी देखें: पीईटी परीक्षा में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियो की आख्या रिपोर्ट 13 तक दे

मंच पर ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। बेलासिन गांव की रामलीला का सफल संचालन पूर्व प्राचार्य डा रामश्रृंगार शुक्ल विगत 52 वर्ष से कर रहे हैं। विगत दो वर्षों से स्वास्थ्य ठीक न रहने के कारण संचालन की जिम्मेदारी छोड़ कर उन्होंने अपने संरक्षण में रामलीला मंचन का कार्य संपादित कराया। इस दौरान भगवान शंकर का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत पर सभी हतप्रभ हैं। इस पर रामलीला समिति एवं ग्रामीणों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version