जापान ने ओमिक्रोन के बीच बूस्टर डोज देना शुरू किया

विश्व

जापान ने ओमिक्रोन के बीच बूस्टर डोज देना शुरू किया

By

December 02, 2021

जापान ने ओमिक्रोन के बीच बूस्टर डोज देना शुरू किया

टोक्यो । जापान ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर बढ़ती चिंताओं के बीच बुधवार को उन लोगों को कोरोना के बूस्टर इंजेक्शन देना शुरू किया, जिन्होंने कम से कम आठ महीने पहले दोनों डोज ले चुके हैं।

देशभर में फाइजर और बायोएनटेक एसई द्वारा विकसित टीके की तीसरी डोज स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान की जाएगी। बुजुर्गों और अन्य लोगों को जनवरी से बूस्टर टीका मिलने की उम्मीद है।बूस्टर डोज की प्रभावशीलता नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ अभी अज्ञात बनी हुई है लेकिन प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने फैसला किया है कि जापान निर्धारित समय के अनुसार बूस्टर डोज लगवाएगा, क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ बूस्टर टीका प्रतिरक्षा और उसके संक्रमण को कमजोर करने में कारगर है।

यह भी देखें : जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के भारत आगमन की याद में बनाया गया था गेटवे ऑफ इंडिया

जापान की वर्तमान नीति के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति तीसरे टीके के लिए पात्र होंगे। विशेष रूप से जो बुजुर्ग या उच्च जोखिम वाले व्यवसायों में जुड़े लोगों तथा गंभीर लक्षणों वालों को विशेष रूप से बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।सरकार ने फाइजर वैक्सीन को अब तक बूस्टर टीका के लिए इस्तेमाल होने वाले एकमात्र वैक्सीन के रूप में मंजूरी दी है। इसमें कहा गया है कि बूस्टर टीका पिछले दो इंजेक्शनों से अलग ब्रांड हो सकता है।

यह भी देखें : ट्विटर ने बिना सहमति के फोटो, वीडियो शेयर करने पर लगाई रोक

सरकारी आंकड़ों के अनुसार जापान में कोविड-19 की दोनों डोज लेने वालों की पात्र आबादी की दर 75 प्रतिशत से अधिक थी, जबकि देश भर में कोविड -19 संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है जो मंगलवार को घटकर महज 132 रह गयी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि की है। संगठन ने इसे ‘चिंता का स्वरूप’ नाम दिया था। जापान में मंगलवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पहले मामले की पुष्टि हुई है।

यह भी देखें : चीन की हरकतों की निगरानी करेंगे इजरायल के ड्रोन, भारत ने मंगवाए ड्रोन